इंदौर महोत्सव में रीजनल पार्क में रंगारंग कार्यक्रमों की शुरूआत
इंदौर के रीजनल पार्क में शुक्रवार से रंगारंग कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। जिसमें पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा सहयोग देकर इंदौर के पर्यटन को बढावा देना मकसद रखा गया है। इसी सिलसिले में आयोजित एक कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सांसद सुमित्रा महाजन व महापौर की मौजूदगी में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मंच से जानकारी देते हुए इंदौर कलेक्टर आकाश त्रिपाटी ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद लोगों के बीच इंदौर के आसपास के पर्यटन को बढावा देना है। महोत्सव के दौरान प्रशासन ने बसों की सुविधा के साथ ही पार्क की एंट्री में डिस्काउंट भी रखा गया है।