Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

नारी तुम केवल श्रद्धा हो!

312

माँ हो तुम, बहन हो, प्रेयसी हो, अर्धांगिनी हो,
तुमने ही जन्मा और जीना सिखाया, फिर पुरुष
को तुम्हे सताने का विचार भी क्यों आया !
तुम्हारे समर्पण को मैंने कमजोरी माना, तुम्हारे
त्याग को न कभी देखा ना पहचाना!
कभी बातों से, कभी आँखों से, कभी हरकतों से,
कभी इरादों से…. हर पल तुम्हारा शोषण हुआ!
मानवता रोयी, आँखे थर्राई, तन मन में तुम्हारे
चित्कार हुआ!
जब भी तुमपर कोई ज़ुल्म हुए, और
उसका ना कोई इन्साफ किया,
तुमने अपनी महानता दिखलायी, पूरे दिल से
हमको माफ़ किया!
एक बेटा, एक भाई, एक पिता या एक
जीवनसाथी समझकर, क्षमा देके तुमने हमें फिर
भी अपनाया
आज न जाने क्यों, दिल से तुम्हे आभार प्रकट
करने का मन में विचार आया!
नारी तुम केवल श्रद्धा हो, तुम ममत्वय
हो…. भोग विलास की वस्तु नहीं, तुम जीवन हो,
हमारी रक्त संचार हो।
नारी तुम केवल श्रद्धा हो. माँ बहन और पत्नी के रूप में…

Author: Govind Gupta (गोविंद गुप्ता)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code