शहीदों की याद में दो मिनिट का मौन
शिवपुरी (IDS-PRO) प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 30 जनवरी 2015 को प्रातः 11 बजे देश की आजादी में अपना सबकुछ कुर्बान करने वाले भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद में दो मिनिट का मौन रखा गया। कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी में आज अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ प्रातः 11 बजे दो मिनिट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश शर्मा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।