शस्त्र लायसेंस निरस्त
शिवपुरी (IDS-PRO) जिला मजिस्ट्रेट श्री राजीव दुबे ने लायसेंसी शस्त्रों के दुरूपयोग की संभावना को देखते हुए एक शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में थाना बदरवास के ग्राम रिजौदी निवासी, नन्ने पुत्र पहलवान सिंह यादव के शस्त्र लायसेंस पर एक 12 बोर बंदूक तथा एक 315 बोर रायफल दर्ज है। उक्त शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।