ईव्हीएम मशीन द्वारा मतदान की प्रक्रिया की जानकारी
शिवपुरी (IDS-PRO) जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे के निर्देशानुसार शासकीय कलापथक दल के कलाकार नगरीय निकायों के निर्वाचन में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है। इस क्रम में दल के कलाकार सर्वश्री अरूण अपेक्षित, हरिवंश त्रिवेदी, मनोज वावरा और विनोद श्रीवास्तव ने नगर पंचायत कोलारस, बदरवास, करैरा, पिछोर और बैराढ़ के अनेक वार्डों में जाकर ईव्हीएम मशीन के माध्यम से नगरीय निकायों में मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और नागरिकों से दिखावटी मतदान कराकर मतदान का प्रशिक्षण प्रदान किया।