Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

कानून बदल देंगे जिनसे जनता को परेशानी होती है – शिवराज

403

इंदौर (पारस जैन) नगर निगम चुनाव के लिये भाजपा के महापौर और वार्ड प्रत्याशियों के समर्थन में शनिवार रात यहां गौरी नगर में आयोजित चुनावी आमसभा में शिवराज ने कहा, ‘प्रदेश सरकार गरीबों के हित के बारे में सोचने वाली सरकार है। हम प्रदेश में ऐसे सारे कानून बदल देंगे जिनसे जनता को परेशानी होती है।’ उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी अवैध आवासीय कॉलोनियों को वैध किया जायेगा। लोगों को इस विषय में चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस काम को कानून बनाकर और प्रक्रिया पूरी करके किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन्दौर में 2,400 वर्ग फुट तक के भूखंड पर मकान बनाने के लिये भवन निर्माण की अनुमति लेने की आवश्यकता को अब समाप्त कर दिया गया है। सूबे में गरीबों को 1 रपया किलो गेहूं, चावल, नमक उपलब्ध कराया जा रहा है और अस्पताल में एक्स रे, सोनोग्राफी के साथ अब कैंसर के मरीजों की कीमोथेरेपी की व्यवस्था भी नि:शुल्क की गई है। उन्होंने कहा कि इन्दौर शहर को आईटी हब बनाने के साथ ही ग्लोबल और स्मार्ट सिटी बनाकर दुनिया के चुनिन्दा शहरों में से एक बनाया जायेगा। आगामी पांच वषरे में यहां युवाओं के लिये रोजगार के करीब 50,000 अवसर उपलब्ध कराये जायेगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code