Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

धोनी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं

355
मुंबई ( इंटरनेट डेस्क ) इंडिया टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। धोनी चोट के कारण 25 फरवरी से बांग्लादेश में शुरू हो रहे एशिया कप से बाहर हो गए हैं। धोनी की जगह अब विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे। इस टूर्नमेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी। धोनी को न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में खेलते हुए बाईं बगल में खिंचाव की समस्या हो गई थी। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में 10 दिन लगेंगे। उनकी जगह टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है।
इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के बुरे प्रदर्शन के कारण धोनी एक्सपर्ट्स के निशाने पर हैं। पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह साफ-साफ कहते हैं कि धोनी से टेस्ट मैचों की कप्तानी ले लेनी चाहिए। पूर्व चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ ने भी धोनी को डिफेंसिव बताते हुए उन्हें कप्तानी से हटाने की वकालत की है। सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और सुनील गावसकर ने भी धोनी की आलोचना की है। हालांकि वे अभी धोनी से कप्तानी छीने जाने के पक्ष में नहीं हैं।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम न्यू जीलैंड दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत सकी थी और टेस्ट सीरीज 0-1 से और पांच मैचों की वनडे सीरीज 0-4 से हारी। इससे पहले साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज 0-2 से और टेस्ट सीरीज 0-1 से गंवाई थी। भारत ने किसी भी प्रतिस्पर्धी मैच में जीत पिछले साल नवंबर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ कानपुर वनडे में दर्ज की थी। विदेशी सरजमीं पर भारत ने आखिरी जीत 2011 में किंगस्टन में दर्ज की थी जब पहले टेस्ट में उसने मेजबान को हराया था। उसके बाद से भारत वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यू जीलैंड में 14 टेस्ट हार चुका है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code