दीपावली की तरह मनाया भारत जीत का जश्न
इंदौर [ IDS ] 20 – 20 वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने पकिस्तान पर जो जीत दर्ज की शहर में उसका जश्न जोरदार तरीके से मना.. राजवाड़ा पर जहा सुबह होली खेली गई वही जीत के बाद क्रिकेट प्रेमीयो ने यहाँ दिवाली मनाई।
20 – 20 वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत पकिस्तान कि टीमो की भिडंत शुक्रवार को हुई। हर बार की तरह फिर भारत ने पकिस्तान को शिकस्त दी। इस लम्हे को हर भारतवासी ने जिया। शहर में राजवाडा पर मैच की जीत की ख़ुशी नजर आई। वही युवा हाथो में तिरंगा लिए मस्ती में झूमते नजर आए। हर कोई अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ आया था। ख़ुशी के इस लम्हे में कोई नाचा तो कोई झुमा। कई क्रिकेट प्रेमियों ने मिठाइया बांटी ओर जम कर आतिशबाजी की।
राजवाड़ा पर दिन के समय इसी जगह पर होली के रंग उड़े थे तो रात को आतिशबाजी से ऐसा लगा मानो दिवाली आ गई हो। आचार संहिता लगी होने के बावजूद पुलिस ने जीत के इस जश्न में कोई खलल नहीं डाला। रात बारह बजे तक युवाओ की टोली ढोल नगाड़ो कि थाप पर जीत का जश्न मनाती रही।