8 मतदानकर्मियों को नोटिस
शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त मतदान दल के सदस्यों के प्रथम चरण प्रशिक्षण के दौरान शा. स्नातकोŸार महाविद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र शिवपुरी में अनुपस्थित रहे आठ मतदानकर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी श्री सुरेन्द्रशरण अध्वर्यु ने बताया कि जारी कारण बताओ नोटिस में वन विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री विजय कुमार जैन, अनुविभागीय यंत्री लाईट मशीनरी मड़ीखेढ़ा के इलेक्ट्रीशियन गे्रड-2 श्री के.जी.नायर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री सत्यनारायण भार्गव, उपसंचालक पशुचिकित्सा के एव्हीएफओ श्री नरेश कुमार मांझी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री श्री रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसौद के सहायक शिक्षक श्री अरविंद कुमार अवस्थी, गल्र्स काॅलेज शिवपुरी के मुख्य लिपिक श्री बृजभूषण और शा.उ.मा.वि. क्रमांक-2 श्री शंभू सिंह धाकड़ को कारण जारी किया गया है।