24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाने का निर्णय
शिवपुरी (IDS-PRO) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित सुशासन के उच्चतम मानदण्डों को देखते हुए उनके जन्म दिवस के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को प्रतिवर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाने का निर्णय प्रदेश सरकार के द्वारा लिया गया है। इसी क्रम में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में सुशासन की शपथ लेंगे। सुशासन दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिला स्तर पर सामुदायिक भवन, नगरपालिका गांधी पार्क शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी एवं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में उपसंचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग शिवपुरी को नियुक्त किया गया है।
अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख ने निर्देश दिए है कि सुशासन दिवस के अवसर पर समस्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम स्थल सामुदायिक भवन, नगरपालिका गांधी पार्क शिवपुरी पर 11.30 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित हो।