Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

169 उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने पहुँचे

129

शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पांचवे दिन जिले की नगरीय निकायों में कुल 169 नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु 15 नामांकन और वार्ड पार्षद हेतु 154 नामांकन पत्र शामिल है।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल.प्रजापति ने बताया कि नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवार जिसमें मानकचंद्र राठौर (भाजपा) और मुन्नालाल कुशवाह (इंडियन नेशनल कांग्रेस) ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। जबकि विभिन्न वार्डों में वार्ड पार्षद हेतु 56 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।
जिले की नगर परिषद करैरा में अध्यक्ष पद हेतु 6 नामांकन, वार्ड पार्षद हेतु 33 नामांकन पत्र उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए। नगर परिषद पिछोर में अध्यक्ष पद हेतु 03 नामांकन एवं वार्ड पार्षद हेतु 28 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। नगर परिषद कोलारस में अध्यक्ष पद हेतु 01 नामांकन एवं वार्ड पार्षद हेतु 21 नामांकन पत्र, नगर परिषद खनियांधाना में अध्यक्ष पद हेतु 03 नामांकन एवं पार्षद पद हेतु 14 नामांकन, नगर परिषद बैराड़ में वार्ड पार्षद हेतु 02 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए।
जिले में अभी तक नगरीय निकायों निर्वाचन के निर्वाचन हेतु अध्यक्ष पद के लिए 22 और वार्ड पार्षद हेतु 209 नामांकन पत्र प्रस्तुत हो चुके है।
नाम निर्देशन पत्र 12 नवम्बर अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किये जाएगे, 13 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) होगी, 15 नवम्बर को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन कर अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी, 28 नवम्बर को प्रथम चरण का मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 4 दिसम्बर को मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी। जबकि द्वितीय चरण के रूप में दो दिसम्बर को मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 6 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code