169 उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने पहुँचे
शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पांचवे दिन जिले की नगरीय निकायों में कुल 169 नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु 15 नामांकन और वार्ड पार्षद हेतु 154 नामांकन पत्र शामिल है।