स्थानीय वैध आम्र्स डीलर के यहां भी जमा कर सकेंगे शस्त्र
शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए शस्त्रों का दुरूपयोग न हो इसके लिए जिला दण्डाधिकारी श्री राजीव दुबे ने जिले के समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने शस्त्र संबंधित थानों के अतिरिक्त किसी स्थानीय वैध आम्र्स डीलर के यहां भी जमा कराना चाहे, तो करा सकते है।
उल्लेखनीय है कि जिला दण्डाधिकारी ने जिले की समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तियां 6 दिसम्बर 2014 तक के लिए निलंबित की जाकर अपने-अपने शस्त्र संबंधित थाने में जमा कराने के निर्देश दिए थे।