Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

विशाल सेना र्ती रैली 11 से 17 नवम्बर तक एवं भर्ती कार्यक्रम 12 एवं 17 नवम्बर को

82
शिवपुरी (IDS-PRO) मौजूदा माह में 11 से 17 नवम्बर तक ग्वालियर में हजारों की संख्या में युवा जुटेंगे। इस दौरान भारतीय थल सेना द्वारा सैनिकों की र्ती रैली आयोजित की जायेगी। यहाँ मेला मैदान पर आयोजित होने जा रहे इस र्ती रैली में ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के सभी जिलों के युवा र्ती में भाग ले सकेंगे। र्ती रैली की तैयारियां जारी हैं।
सेना र्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार र्ती रैली में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक क्लर्क और सैनिक ट्रेडमैन की जिलेवार र्ती की जायेगी। र्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी पी-7 गरम सड़क मुरार स्थित सेना र्ती कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।
जिले एवं तिथिवार भर्ती का कार्यक्रम का ब्यौरा :

  • 11 नवम्बर – छतरपुर, पन्ना, दमोह और सागर (सैनिक सामान्य ड्यूटी)। 
  • 12 नवम्बर – ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह एवं पन्ना (सैनिक ट्रैडमैन)।
  • 13 नवम्बर – भिण्ड जिले के लिये सामान्य ड्यूटी सैनिक। 
  • 15 नवम्बर – मुरैना जिले के लिये सैनिक सामान्य ड्यूटी। 
  • 17 नवम्बर – ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह एवं पन्ना (सैनिक नर्सिंग सहायक)। 

योग्यता एवं आयु :

  • सैनिक सामान्य ड्यूटी: न्यूनतम मेट्रिक कम से कम 45 प्रतिशत अंकों से उत्रीर्ण हो तथा आयु साढ़े सत्रह वर्ष से 21 वर्ष के बीच हो।  
  • सैनिक नर्सिंग असिसटेंटः 12 कक्षा अंग्रेजी, बायोलाॅजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स विषयों में 50 प्रतिशत अंकों से उत्रीर्ण हो तथा आयु साढ़े सत्रह वर्ष से 23 वर्ष के बीच हो। 
  • सैनिक तकनीकी: 12 वी कक्षा अंग्रेजी, फिजिक्स,केमिस्ट्री,गणित विषय के साथ उत्रीर्ण हो तथा आयु साढ़े सत्रह वर्ष से 23 वर्ष के बीच हो।
  • सैनिक ट्रेडमेन: आठवीं कक्षा और उच्च शिक्षा प्राप्त की हो। तथा आयु साढ़े सत्रह वर्ष से 23 वर्ष के बीच हो।
इसके साथ ही उम्मीदवार को योग्यता संबंधी अंक सूची शिक्षा प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, एनसीसी, सेवारत या भूतपूर्व सैनिक पुत्र हो तो अभिलेख  कार्यालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों के साथ फोटोकापी लाना जरूरी है। र्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिये 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र के साथ एक नवम्बर के बाद खींचे हुये स्वयं के एक ही जैसे 20 पासपोर्ट साइट के कलर फोटोग्राफ बिना चश्में व बिना टोपी के होना आवश्यक है। रैली में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा एक फरवरी 2015 को आर्मी स्कूल ग्वालियर में आयोजित की जायेगी।

सैना र्ती कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि रैली के दौरान सभी उम्मीदवारों को अपनी दौड़ में भाग लेना सुनिश्चित कराया जायेगा। जो अभ्यर्थी दौड़ में असफल रहते हैं वे व्यवस्था के अनुसार रैली ग्राउंड से निकल कर अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान करें और अनुशासन हीनता का परिचय न देंवे। 
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code