रोजगार मेला 18 दिसम्बर को
शिवपुरी (IDS-PRO) जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी द्वारा 18 दिसम्बर 2014 को जिला रोजगार कार्यालय परिसर शिवपुरी में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में ब्रिज स्टोन इंडिया पी.व्ही.टी., जमना आॅटो इंडस्ट्रीज मालनपुर, ई.आई.एल. मेन्यूफेक्चरिंग कं.लि., एसआईएस अनूपपुर गुना, आईएसएफ रीवा, विक्की रोडवेज शिवपुरी कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों जैसे आॅपरेटर, सेल्स मैनेजर, सिक्युरिटी गार्ड, कम्प्यूटर आॅपरेटर आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।
ऐसे बेरोजगार जो 5वीं से स्नातक उत्तीर्ण हो, आयु 18 से 30 वर्ष हो, वह उक्त रोजगार मेले में भाग ले सकते है। इच्छुक आवेदक मूल अंकसूचियों एवं दो फोटो सहित 18 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय परिसर शिवपुरी में उपस्थित हो।