रैली, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जाए
शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2014 के अंतर्गत जिले के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं समस्त नगर परिषदों के अधिकारी द्वारा स्वयंसेवी संस्थाएं, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षक संस्थाओं आदि का सहयोग लेकर 10 एवं 11 नवम्बर को रैली, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जिला पंचायत ने निर्देश दिए है कि 10 नवम्बर तक सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता के नारे लिखवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही 8 से 20 नवम्बर 2014 तक एम.टी.एस., नगर पालिका, सामाजिक न्याय (शा.कलापथक) के सहयोग से नुक्कड़ ई.व्ही.एम. प्रदर्शन भी किया जाए एवं आयोजित कार्यक्रमों के फोटो इस कार्यालय को भेजें।