मेगा लोग अदालत 13 दिसम्बर को
शिवपुरी (IDS-PRO) म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर 2014 (शनिवार) को किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें शासकीय विभागों में लंबित/प्रिलिटीगेशन प्रकरण का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाएगा।
समस्त विभागों के विभाग प्रमुखों से अपील है कि लंबित/प्रिलिटीगेशन प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में नेशनल लोक अदालत में रैफर करते हुए उनका निराकरण कराए।
उल्लेखनीय है कि 06 दिसम्बर 2014 को आयोजित होने वाली मेगा लोक अदालत भी स्थानीय निकाय के चुनाव होने के कारण अब 13 दिसम्बर 2014 को नेशनल लोक अदालत के साथ-साथ ही आयोजित की जाएगी।