भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र का अवलोकन
शिवपुरी (IDS-PRO) पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रभाशु कमल और संचालक डाॅ.आर.के.रोकड़े ने गत दिनों जिले के भ्रमण के दौरान भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र पड़ौरा की जमीन उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने के संबंध में जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे से चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी कोलारस डाॅ.वी.पी.माथुर, उपसंचालक पशुपालन डाॅ. एम.सी.तमोरी, डाॅ.नितीन गुप्ता, डाॅ.वी.पी.यादव साथ थे।
श्री प्रभांशु कमल ने भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र के निरीक्षण के दौरान जिले में उपलब्ध पशुधन के साथ-साथ टीकाकरण एवं विभिन्न योजनाओं की गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ऊन श्रेणीकरण केन्द्र एवं ए.व्ही.एफ.ओ. प्रशिक्षण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान संचालित गतिविधियों की चर्चा कर इन केन्द्रों का बेहतर संचालन के संबंध में पदस्थ चिकित्सकों को सुझाव भी दिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान जिला पशु चिकित्सालय में साफ-सफाई एवं चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया और पशु चिकित्सालय में आवश्यक चिकित्सीय उपकरण तथा फर्नीचर आदि भी उपलब्ध कराने के संचालक पशुपालन को निर्देश दिए।