पंचायत के निर्वाचन हेतु 10 उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चें
शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के तहत प्रथम चरण के दौरान नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के दूसरे दिन 10 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपने नाम निर्देशन पर प्रस्तुत किए। जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी (पंचायत निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी अनुसार खनियांधाना जनपद पंचायत के तहत जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक 16 रामदास पुत्र बृजलाल ने और वार्ड क्रमांक 17 में हेमा पति जगराम यादव ने अपने-अपने नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किए। जबकि जनपद पंचायत बदरवास के तहत ग्राम पंचायत सरगुड़ में सरपंच पद हेतु पोखा बाई ने, जनपद पंचायत खनियांधाना में सरपंच पद हेतु ग्राम पंचायत पोटेयाई में गुड्डी बाई, पंचायत खिरकिट में वीरन सिंह लोधी, ग्राम पंचायत मोहरीकलां में साधना, अभिलाषा, प्रवेशकुमारी ने अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। जबकि ओड़ी ग्राम पंचायत में पंच पद हेतु ममता एवं परमाल सिंह ने भी अपने पर्चे दाखिल किए गए।