निर्वाचन प्रेक्षक श्री कबीरपंथी और दुबे स्थानीय सर्किट हाउस में उपलब्ध रहेंगे
शिवपुरी (IDS-PRO) राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका आम निर्वाचन 2014 हेतु शिवपुरी जिले के लिए निर्वाचन प्रेक्षक के रूप में नियुक्त श्री जी.पी.कबीरपंथी एवं श्री बी.एन.दुबे स्थानीय सर्किट हाउस शिवपुरी के कक्ष क्रमांक 4 में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार या उनके निर्वाचन अभिकर्ता आदि 16 नवम्बर, 19 नवम्बर, 20 नवम्बर, 21 नवम्बर, 22 नवम्बर, 27 नवम्बर और 28 नवम्बर 2014 को शाम 4 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। निर्वाचन प्रेक्षक श्री कबीरपंथी का दूरभाष क्रमांक 07492-233300 एवं उनके मोबाइल नंबर 94251-76961 है। इसी प्रकार श्री बी.एन.दुबे भी उक्त तिथियों में प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक और शाम 4 बजे से 5 बजे तक उम्मीदवार एवं मतदाता उनसे संपर्क कर सकते है। श्री दुबे का दूरभाष क्रमांक 07492-233300 एवं उनके मोबाइल नंबर 70244-66228 है।