नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र निरस्त
शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकायों में आम निर्वाचन 2014 हेतु उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाम निर्देश पत्रों की आज संबंधित रिटर्निग आॅफीसरों द्वारा उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थित में समीक्षा की गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे द्वारा नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तुत किए गए 19 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई। इस दौरान एक उम्मीदवार श्री हरिज्ञान प्रजापति (निर्दलीय) ने जाति प्रमाण पत्र जमा न करने के कारण नामांकन पत्र अमान्य किया गया।
15 नवम्बर 2014 को अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के लिए उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करने की रशीद स्वयं या उनके निर्वाचन अभिकर्ता अथवा उम्मीदवार द्वारा अधिकृत व्यक्ति द्वारा वापस लिया जा सकेगा। नाम वापसी पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन कर अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी, 28 नवम्बर को प्रथम चरण का मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 4 दिसम्बर को मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी। जबकि द्वितीय चरण के रूप में दो दिसम्बर को मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 6 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।