नगरीय निकायों में 239 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 99 हजार 373 मतदाता
शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014 का कार्यक्रम जारी किया गया है। शिवपुरी जिले में नगरीय निकायों के मतदान दो चरणों में संपन्न होंगे। प्रथम चरण में 28 नवम्बर को मतदान किया जाएगा और मतगणना 4 दिसम्बर 2014 को संपन्न होगी। नगरीय निकायों में 239 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 99 हजार 373 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि नगर परिषद करैरा में मतदान केन्द्रों की संख्या 26 है तथा 19 हजार 121 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगर परिषद कोलारस के 17 मतदान केन्द्रों पर 13 हजार 687 मतदाताओं के द्वारा मतदान किए जाने की संभावना है। नगर परिषद बैराड़ पर मतदान केन्द्रों की संख्या 15 और मतदाताओं की संख्या 12 हजार 781 है। इसी प्रकार नगर परिषद खनियांधाना में मतदान केन्द्रों की संख्या 15 और मतदाताओं की संख्या 10 हजार 702 है।
2 दिसम्बर 2014 को दूसरे चरण का मतदान संपन्न होगा तथा मतगणना 6 दिसम्बर को की जाएगी। नगर परिषद पिछोर में मतदान केन्द्रों की संख्या 15 तथा मतदाताओं की संख्या 10 हजार 958 है। नगर परिषद बदरवास में 15 मतदान केन्द्रों पर 9 हजार 995 मतदाता होगें। सर्वाधिक मतदान केन्द्र 136 नगर पालिका परिषद शिवपुरी में होगें तथा शिवपुरी नगर पालिका में मतदाताओं की संख्या 1 लाख 22 हजार 129 है।
उपरोक्त निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र 5 नवम्बर से 12 नवम्बर 2014 तक प्रतिदिन 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सार्वजनिक अवकाशों को छोड़कर प्राप्त किए जाएंगे। नगर पालिका परिषद शिवपुरी में पार्षदों की प्रतिभूति राशि 3 हजार रूपए व अन्य नगर परिषद क्षेत्रों के लिए एक हजार रूपए प्रत्याशियों को जमा कराना होगी। अध्यक्ष पद के लिए नगर पालिका शिवपुरी में प्रतिभूति राशि 15 हजार व अन्य नगर परिषद क्षेत्रों के लिए 10 हजार रूपए निर्धारित की गई है। किन्तु महिला अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के सदस्यों को प्रतिभूति राशि आधी ही जमा करानी होगी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष के लिए व्यय की सीमा 10 लाख रूपए व अन्य कोलारस, बदरवास, करैरा, पिछोर, खनियांधाना एवं बैराड़ के लिए तीन लाख रूपए की सीमा निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा नगरीय निकायों में प्रथम बार ई.व्ही.एम. मशीन के द्वारा कराया जा रहा है। आयोग द्वारा फोटो युक्त मतदाता सूचियां तैयार कराई गई है तथा मतदाता पर्ची का वितरण प्राधिकृत कर्मचारी के माध्यम से कराया जा रहा है। मतदाता पर्ची मतदाता को एक साक्ष्य के रूप में मतदान हेतु मान्य की जाएगी।