जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी गठित
शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 के लिए म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु पेडन्यूज की माॅनीटरिंग के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति (एम.सी.एम.सी.) का गठन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे द्वारा किया गया। एमसीएमसी का कंट्रोल रूम जिला जनसंपर्क कार्यालय कोठी नंबर 14 के पास ए.बी.रोड शिवपुरी को बनाया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07492-233542, 233543 है।
समिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे (अध्यक्ष), अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, उपसंचालक जनसम्पर्क श्री अनूप सिंह भारतीय (सचिव) तथा मुख्यालय की नगरीय निकाय के सहायक रिटर्निंग आफिसर (सदस्य), आकशवाणी/दूरदर्शन केन्द्र प्रभारी (सदस्य), प्रतिष्ठित नागरिक श्री प्रेमनारायण नागर एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रमोद भार्गव को सदस्य बनाया गया है।