जिला पंचायत सदस्य हेतु एक उम्मीदवार ने भरा पर्चा
शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के तहत प्रथम चरण के दौरान नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के तीसरे दिन जिला पंचायत सदस्य हेतु बदरवास विकासखण्ड के वार्ड क्रमांक-21 से नेहा पत्नि अवधेश बोहरे द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया। जबकि बदरवास विकासखण्ड के वार्ड क्रमांक-19 एवं 20 और खनियांधाना विकासखण्ड के वार्ड क्रमांक 16, 17 एवं 18 में किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।
विकासखण्ड बदरवास में जनपद सदस्य हेतु 4 नाम निर्देशन पत्र एवं सरपंच के लिए 28 पर्चे दाखिल किए गए है। जिसमें जनपद सदस्य के लिए- वार्ड क्रमांक-9 से पंकज कुमार जैन, वार्ड क्रमांक-12 से श्रीमती सरोज बाई, वार्ड क्रमांक-17 से श्रीमती चंद्रकला यादव, वार्ड क्रमांक-22 से श्रीमती हेमलता दांगी ने अपना पर्चा दाखिल किया है।
विकासखण्ड खनियांधाना में जनपद सदस्य के लिए 3, सरपंच के लिए 16 एवं पंच के लिए 19 पर्चे दाखिल किए गए है। जिसमें जनपद सदस्य के लिए- वार्ड क्रमांक-15 से अनीता बाई अहिरवार, वार्ड क्रमांक-08 से राजवती अहिरवार, वार्ड क्रमांक-08 से कमलेश लोधी ने अपना पर्चा दाखिल किया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में खनियांधाना जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 16 रामदास पुत्र बृजलाल ने और वार्ड क्रमांक-17 में हेमा पति जगराम यादव ने अपने-अपने नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किए।