चिन्हित मतदाता सूची हेतु प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त
शिवपुरी (IDS-PRO) स्थानीय निर्वाचन के दौरान आम चुनाव 2014 की मतदाता सूची की प्रतियां तैयार करने हेतु लगाए प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारी के नियुक्ति आदेश ने आंशिक परिवर्तन किया गया है। संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी प्रभारी अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला योजना अधिकारी के मार्गदर्शन में नगरीय निर्वाचन हेतु अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत मतदाता सूची की चिन्हित प्रतियां तैयार करेंगे।
नगरीय निकाय शिवपुरी के लिए जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी एवं सहायक श्री एम.बख्श सहायक सांख्यिकी अधिकारी, श्री सी.पी.दुबे लेखापाल, श्री अनिल कुमार सक्सेना, श्री पंकज कुमार जैन प्रगणक, श्री राकेश कुमार गुप्ता पी.सी.ओ., श्री सनी रजक प्रगणक को रखा गया है तथा तहसील स्तर पर नायब तहसीलदार श्री मनीष जैन और माला श्रीवास्तव अधिकारी रहेंगे।
नगरीय निकाय करैरा व बैराड़ के लिए जिला स्तरीय अधिकारी सर्वश्री के.के.मिश्रा सहायक सांख्यिकी, बृदावन शर्मा लेखापाल, सुनील कुमार चैहान सहा.गे्रड-3, अक्षय कुमार जैन खण्डस्तर अन्वेक्षक और उमेश भटनागर सहा.गे्रड-2 को रखा गया है। जबकि तहसील स्तर पर सर्वश्री राकेश गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव करैरा और सत्यदेव कटारे, धीरज परिहार बैराड़ के लिए सुनिश्चित किए गए है।
नगरीय निकाय कोलारस व बदरवास में मतदाता सूची की चिन्हित प्रतियां तैयार करने के लिए जिला स्तर पर सर्वश्री आर.एस.शर्मा सहायक सांख्यिकी, लक्ष्मीकांत सोनी ग्राम सहायक, अनंत कुमार शर्मा सहा.ग्रेड-2, नेमिचंद्र शर्मा प्रगणक और अमीर हुसैन सहायक वर्ग-2 तथा कोलारस के लिए सर्वश्री सुनील प्रभात और विसम्बर दया मांझी को रखा गया है तथा बदरवास के लिए जनक सिंह, राजवीर सिंह भदौरिया को नियुक्त किया गया है। नगरीय निकाय खनियांधाना व पिछोर के लिए मतदाता सूची का कार्य इन्द्र प्रकाश गोयल सांख्यिकी अधिकारी, हरिगुरूदार चतुर्वेदी अन्वेक्षक, रमेश लखेरा लेखापाल, हरिदास साख्य लेखापाल, प्रशांत पवार प्रगणक तथा तहसील स्तर पर खनियांधाना के लिए किशोरी लाल जाटव, धु्रव सिंह बुंदेला और पिछोर के लिए श्री विश्वनाथ राजपूत और नाथूराम सविता को नियुक्त किया गया है।