चार मतदान केन्द्र संशोधित
शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकायों के निर्वाचन 2014 के लिए चार मतदान केन्द्रों में संशोधन किया गया है। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद शिवपुरी के वार्ड क्रमांक-31 के मतदान केन्द्र क्रमांक 107, शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोहनी सागर काॅलोनी पूर्वी भाग शिवपुरी को अब शासकीय आदिम जाति छात्रावास प्रोफेसर काॅलोनी शिवपुरी के पास संशोधित किया गया है। इस प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक-109 शासकीय प्राथमिक विद्यालय पश्चिम भाग शिवपुरी को अब पी.जी.काॅलेज का सामान्य छात्रावास विवेकानंदपुरम शिवपुरी संसोधित किया गया है।
नगर परिषद बैराड़ के वार्ड क्रमांक-12 के मतदान केन्द्र क्रमांक-12 शासकीय उन्नत प्राथमिक विद्यालय लोहपीठा कालामढ़ को अब पंचायत भवन कालामढ़, इसी प्रकार मतदान क्रमांक-13 पंचायत भवन कालामढ़ के स्थान पर शासकीय उन्नत प्रा.वि.लोहापीठा कालामढ़ पर संशोधित किया गया है।