औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास से अतिक्रमण हटाएं
शिवपुरी (IDS-PRO) महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित अर्द्धशहरीय औद्योगिक संस्थान शिवपुरी, औद्योगिक क्षेत्र शिवपुरी के आसपास बड़ौदी उद्योगपतियों द्वारा अतिक्रमण किए गए है। ऐसे उद्योगपति एवं अवैध गुमटीधारी तीन दिवस में अपने अतिक्रमण हटाये अन्यथा विभाग द्वारा हटाने की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित भू-खण्ड आवंटियों एवं अवैध गुमटीधारियों की होगी।
उन्होंने बताया कि मै.कपिल प्रोडेक्टस प्रो. गजेन्द्र सिंह राठौर, ओम एन्टरप्राइजेज, ओमप्रकाश जैन, सिद्वार्थ स्टेनलेस स्टील, प्रो.कुंदप्रभा जैन, आर.के.इण्डस्ट्रीय प्रो.राजेन्द्र गुप्ता सहित अन्य उद्योगपति एवं अवैध गुमटीधारी लोगों को लिखित एवं मौखिक समझाइस देने के उपरांत उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए गए हैं।