उम्मीदवार एवं राजनैतिक दल आदर्श आचरण संहिता का पूर्णता पालन करे – श्री दुबे
शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने नाम वापसी पश्चात चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों से अपील की है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जो आदर्श आचरण संहिता जारी की है, उसका पूर्णता पालन करें। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहा है कि निवार्चन के दौरान ऐसा कोई कार्य न करने जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लघंन हो।
उन्होंने उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों से कहा है कि मत प्राप्त करने के लिए धार्मिक, साम्प्रदायिक या जातीय भावनाओं का सहारा न लें। चुनाव प्रचार के लिए पूजा के किसी स्थल जैसे कि मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरूद्वारा आदि का उपयोग नहीं किया जाए। किसी भी अभ्यर्थी के व्यक्तिगत जीवन के ऐसे पहलूओं की आलोचना नहीं करे, जिनका संबंध उसके सार्वजनिक जीवन या क्रियाकलापों से न हो और न ही ऐसे आरोप लगाए जाए, जिसकी सत्यता स्थापित न हो, उम्मीदवार या कोई भी दल ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे धर्म, सम्प्रदाय या जाति के लागों की भावनाओं को ठेस पहुंच या उनके विद्वेष या तनाव पैदा हो।