Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

“एक दौड़ १०० गॉंवों की ओर” कार्यक्रम की सिल्वर जुबली के उपलक्ष में दौड़ का कार्यक्रम

429

हमारे शहर इन्दौर में कई ऐसे लोग हैं जो अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हैं और प्रतिदिन उनकी भोर सुबह की दिनचर्या मार्निंग वॉक, मॉर्निंग रन या मॉर्निंग सायक्लिंग से ही शुरू होती है, पर अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ दूसरे लोगों को विशेषकर गॉंव के बच्चों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का निःस्वार्थ कार्य करने वाले बहुत कम लोग होते हैं। “नयनतारा स्पोर्ट्स एण्ड योगा वेलफ़ेयर सोसाइटी” ने आज ग्राम दूधिया में  शिक्षा व स्वस्थ के प्रति जागरूकता लाने के लिए दौड़ का आयोजन किया व स्वस्थ, शिक्षा व स्वछता की शपत दिलाई। इस आयोजन का उद्देश्य गॉंव के बच्चों को मोबाइल फ़ोन से कुछ हद तक मुक्ति दिलाने व उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का था।
“एक दौड़ १०० गॉंव की ओर” कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित श्री विजेंदर छाबड़ा, श्री जानी, श्री नीरज याग्निक, सुरेश लाहोटी, ने फ्लैग दिख कर की।
मुकेश खंडेलवाल निशांत श्रीवास्तव जी ने इस कार्य की शुरुवात ‘गारी पिपल्या’ गॉंव से दिनांक २२ अगस्त २०२२ से की थी प्रत्येक रविवार को शहर के आसपास के गॉंव में जाकर वहाँ किसी स्कूल या धर्मशाला के मैदान पर गॉंव के बच्चों को इकट्ठा करते हैं, उनके साथ योग, एक्सरसाइज़ और रनिंग करते हैं और बाद में उन्हें कुछ ना कुछ हेल्दी फ़ूड एवं बच्चों के काम आने वाले गिफ़्ट भी देते। मुकेश जी और उनके साथियों का कहना है कि इस मुहिम से गॉंव के बच्चों का उत्साह हममें एक नई ऊर्जा का संचार भर देता है और जब उन्हें पता चलता है कि उनकी शुरूआत के बाद उस गॉंव में कुछ ना कुछ बच्चों ने इसे अपनी दिनचर्या बना लिया है तो दिल को बड़ा सुकून मिलता है।
इस मुहिम के तहत आज २५ वें गॉंव की दौड़ “दुधिया गॉंव” के रुक्मादेवी हायर सेकण्डरी स्कूल में सम्पन हुई। विशाल ठाकुर जी ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में कन्या भोज का भी आयोजन हुआ।  दौड़ में इंदौर मैराथन अकेडमी, मनीष पेसर अकेडमी व नेहरू स्टेडियम फैमली के रनर्स भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद मिश्रा ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code