Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

लक्ष्मीनिवास मित्तल ने कम की अपनी सैलरी – कंपनी घाटे में

507
मशहूर भारतीय उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल को मिलने वाली सैलरी में 38 फीसदी तक की कटौती की गई। उनकी कंपनी आर्सेलर मित्तल को पिछले दो सालों से लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसके चलते ऎसा किया गया है।
आर्सेलर-मित्तल कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक मित्तल को मिलने वाले वार्षिक मानदेय में साल 2013 के दौरान साल 2012 में तुलना में 38 फीसदी की कटौती की गई। उन्हें 2.29 मिलियन डॉलर (13,969 करोड़ रू पए) सैलरी के रूप में दिए गए।
उनकी बेसिक सैलरी में 0.57 फीसदी की कमी के साथ 1.76 मिलियन डॉलर (10,736 करोड़ रूपए) रही, जबकि उनके सोर्ट टर्म परफोर्मेस से संबंधित भुगतान में 72 फीसदी यानि 0.53 मिलियन डॉलर (323.3 लाख रू पए) की कमी की गई। साल 2012 में मित्तल को सैलरी के रूप में 3.71 मिलियन डॉलर (22,631 करोड़ रूपए) मिले थे।
रिपोर्ट के मुताबिक आर्सेलर-मित्तल को साल 2013 में 2,545 बिलियन डॉलर (11,124,5 करोड़ रूपए) का नुकसान हुआ। हालांकी यह साल 2012 में हुए 3.352 बिलियन डॉलर (20,447.2 करोड़ रूपए) के नुकसान की तुलना में कम रहा। लक्ष्मीनिवास मित्तल और उनकी पत्नी उषा मित्तल कंपनी में 39.39 फीसदी हिस्सा रखते हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code