टीवीएस मोटर्स की बिक्री में सात प्रतिशत का इजाफा
दुपहिया वाहन बनाने वाली देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी टीवीएस मोटर्स ने बताया है कि फरवरी 2014 में उसकी बिक्री में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले सात प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी ने बताया कि आलोच्य अवधि में घरेलू बाजार और निर्यात दोनों में हर तरह के उत्पाद की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
फरवरी 2014 में कंपनी ने कुल 28782 यूनिट का निर्यात किया, जो पिछले साल फरवरी के 21896 यूनिट के मुकाबले 31 प्रतिशत अधिक है। दुपहिया वाहनों का निर्यात भी 26 प्रतिशत तक बढ़कर, फरवरी 2013 के 142800 यूनिट के मुकाबले 147580 हो गई है। दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री में छह प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
कंपनी के अनुसार स्कूटरों की बिक्री 30611 से बढ़कर 41990 हो गई है जो पिछले साल से 37 प्रतिशत ज्यादा है। इसी तरह मोटर साइकिलों की बिक्री भी 60985 यूनिट से तीन प्रतिशत बढ़कर 62762 हो गई है। प्रतिशत के आधार पर सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी तिपहिया वाहनों की बिक्री में दर्ज की गई है। फरवरी में 2013 में कंपनी ने 4801 तिपहिया वाहन बेचे थे, जो फरवरी 2014 में 53 प्रतिशत बढ़कर 7379 हो गए।