बच्चे देश का भविष्य हैं – राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी
नई दिल्ली (IDS) राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में बाल विकास और कल्याण के क्षेत्र में असाधारण कार्य के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए। विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों और उत्कृष्ट क्षमताओं के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, असाधारण योगदान के लिए राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार और बाल कल्याण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह के बाद राष्ट्रपति विभिन्न स्कूलों/संस्थानों से आए बच्चों से मिले। इन बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें भारत के पहले प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के निर्माता पंडित नेहरू के आदर्शों और त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि बच्चों को स्वच्छ भारत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि बच्चे अपने स्कूलों, कक्षाओं, घरों और अपने आस-पास के इलाकों को स्वच्छ रखें।