BMW से भी बेहतर कार खरीदूँगा
एक कंपनी का बॉस नई BMW कार खरीद कर लाया.
उसके जूनियर कर्मचारियों ने जब उसे बधाई दी तो उसने कहा – “अगर तुम लोग कड़ी मेहनत करोगे, पंक्चुअल रहोगे, ओवर टाइम करोगे और यहाँ तक कि छुट्टी के दिन भी काम करोगे तो यकीन मानो ….
.
.
.
अगले साल मैं इससे भी बड़ी और बेहतर कार खरीद लूँगा … !