योजनाओं का लाभ लेने हेतु आधारकार्ड बनवाएं – कलेक्टर
शिवपुरी (IDS-PRO) जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि जिले में आधार कार्ड बनाए जाने हेतु आयोजित शिविरों में स्वप्रेरणा से पहुंचकर अपना आधारकार्ड अनिवार्य रूप से बनवाएं।
आधारकार्ड शासन की विभिन्न सामाजिक सहायता योजनाओं के लाभ लेने के साथ-साथ विभिन्न सुविधाएं प्राप्त करने के लिए भी आवश्यक है। आधारकार्ड से जुड़ जाने से हितग्राहियों को सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी और दोहरे लाभ लेने पर भी प्रतिबंध लगेगा। इसके लिए शहरी क्षेत्र के नागरिक संबंधित नगर पालिका एवं नगर पंचायत में और ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति संबंधित ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक एवं सचिव से संपर्क स्थापित करें। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पंचायत सचिवों को हिदायत दे, कि ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने हेतु आयोजित शिविरों तक लाने हेतु प्रेरित करें।