इज़ाजत दे दो
खुद को इस दिल मेँ बसाने की इज़ाजत दे दो,
मुझको तुम अपना बनाने की इज़ाजत दे दो,
तुम मेरी ज़िन्दगी का एक हसीन लम्हा हो,
फूलोँ से खुद को सजाने की इज़ाजत दे दो,
मैँ कितना चाहता हूँ किस तरह बताऊँ तुम्हेँ,
मुझे ये आज बताने की इज़ाजत दे दो,
तुम्हारी रात सी जुल्फोँ मेँ चाँद सा चेहरा मुझसे
ये शाम सजाने की इज़ाजत दे दो,
करलो अपने इश्क मेँ ये जान तुमपे लुटाने की इज़ाजत दे दो ।