सहा.रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त
शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत जिला पंचायत शिवपुरी के छः विकासखण्डों पिछोर, नरवर, कोलारस, पोहरी, करैरा एवं शिवपुरी हेतु जिला पंचायत सदस्यों के द्वितीय एवं तृतीय चरण के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए सहायक रिटर्निंग आॅफिसर जिला पंचायत शिवपुरी को नियुक्ति किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने बताया कि शिवपुरी एवं पोहरी विकासखण्ड के लिए सहायक रिटर्निंग आॅफिसर के रूप में श्री डी.के.जैन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को नियुक्त किया गया है। श्री जैन न्यायालय अपर कलेक्टरक्ष कक्ष शिवपुरी में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार पिछोर एवं कोलारस विकासखण्ड के लिए सहायक रिटर्निंग आॅफिसर के रूप में श्री मुकेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर, जो डिप्टी कलेक्टर कक्ष अल्पबचत कार्यालय के पास शिवपुरी में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे जबकि करैरा और नरवर विकासखण्ड के लिए सहायक रिटर्निंग आॅफिसर के रूप में श्री मानसिंह रावत नायब तहसीलदार तहसील शिवपुरी को बनाया गया है। यह कार्यालय सामान्य निर्वाचन कक्ष शिवपुरी में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।