धूमधाम से मना म.प्र. स्थापना दिवस
शिवपुरी (IDS-PRO) मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश सहित जिले में आकर्षक एवं गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किए गए। म.प्र. स्थापना दिवस का जिला स्तरीय समारोह तात्याटोपे समाधि स्थल प्रांगण में प्रदेश की वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, सार्वजनिक उपक्रम, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
जिला स्तरीय समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया, इसके उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। मुख्य अतिथि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के संदेश का वाचन कर उपस्थित जनसमुदाय को प्रदेश के सर्वागीण विकास में अपना सहयोग देने के लिए संकल्प दिलाया। इस मौके पर मध्यप्रदेश गीत का भी गायन हुआ।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शहर की शिक्षण संस्थाओं किड्स गार्डन विद्यालय शिवपुरी, उत्कृष्ठ उ.मा.वि.शिवपुरी, गणेश ब्लास्ड स्कूल और हेप्पीडेज स्कूल की छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं म.प्र.गान पर केन्द्रित आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई। समारोह की मुख्य अतिथि ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर आयोजित की गई ‘‘रन फोर यूनिटी’’ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री सुनील जोशी, द्वितीय श्री प्रदीप रावत और तृतीय श्री कुलदीप धाकड़ को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। हेप्पीडेज स्कूल के छात्र श्री अमोल श्रीवास्तव को 5 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी।
जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक डाॅ.एम.एस.सिकरवार, पूर्व विधायक श्री माखनलाल राठौर, नगर पालिका परिषद शिवपुरी के उपाध्यक्ष श्री भानू दुबे, अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में बन्दे मातरम् का सामूहिक गायन हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री अरूण अपेक्षित और श्री गिरीश मिश्रा ने किया।