ईव्हीएम का हुआ रेण्डमाईजेशन
शिवपुरी (IDS-PRO) नगर पालिका परिषद शिवपुरी के निर्वाचन हेतु उपयोग में होने वाली ई.व्ही.एम. मशीनों का द्वितीय चरण का रेण्डमाईजेशन आज प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे द्वारा उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इस मौके पर निर्वाचन प्रेक्षक श्री बी.एम.दुबे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, जिला सूचना अधिकारी श्री ए.के.भटनागर सहित अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री डी.के.जैन, सहायक रिटर्निंग आफिसर श्रीमती नीतू माथुर और श्री मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
द्वितीय चरण के ई.व्ही.एम. के रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही कर नगर पालिका परिषद शिवपुरी के 136 मतदान केन्द्रों के लिए आवंटित कर आवंटन की प्रति संबंधित उम्मीदवारों को प्रदाय की गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उम्मीदवारों द्वारा रखी गई शंकाओं का भी निराकरण किया गया।