Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

वैक्सीन नहीं तो न मिलेगा राशन, न होगी अस्पताल में इंट्री

450

इंदौर जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए वैक्सीन के शत प्रतिशत दूसरा डोज लगाने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जा रही है। जिला प्रशासन ने संकल्प लिया है कि 30 नवंबर तक जिले के सभी पात्र नागरिकों को कोविड वैक्सीन के शत प्रतिशत सेकंड डोज लगवाए जाएंगे।

इंदौर । वैक्सीनेशन महा-अभियान को लेकर कलेक्टर ने मैराथन बैठक ली बैठक में कलेक्टर ने सभी संस्थाओं – अस्पतालों को दिए सख्ती के निर्देश।

इसके लिए विभिन्न जनजागरण के कार्यक्रम तथा जिले के विभिन्न एसोसिएशन, रहवासी संघ, शिक्षकों एवं समाज के हर वर्ग के व्यक्ति से अपील की जा रही है कि वे प्रशासन की इस मुहिम में सहभागिता निभाएं।

इसी क्रम में कलेक्टर मनीष सिंह ने बुधवार डीएवीवी के ऑडिटोरियम में जिले के सभी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक, निजी अस्पतालों के संचालक एवं प्रतिनिधि, सभी कमर्शियल एवं सहकारिता बैंकों के प्रतिनिधि, सहकारी रहवासी समितियों के सदस्य, फूड इंस्पेक्टर एवं उचित मूल्य दुकानों के संचालकों की बैठक ली। इस दौरान राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे, डॉ. अनिल भंडारी, अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर सहित संबंधित अधिकारी तथा आमंत्रित सदस्यगण उपस्थित रहे।

बिना वैक्सीन अस्पतालों में प्रवेश नहीं
कलेक्टर ने कहा कि इंदौर को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने के लिए विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा की जा रही है। जिन लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं कराया है उनका वैक्सीनेशन कराने के लिए बीएलओ एवं एनजीओ द्वारा शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर रेगुलर सर्वे कराया जा रहा है। मिशन को सफल बनाने के लिए चिकित्सकों की एक बहुत महती भूमिका रहेगी। मरीजों को बिना किसी तकलीफ या परेशानी पहुंचाए उनके साथ आ रहे रिश्तेदारों को वैक्सीनेशन कराने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जाए। इसके बाद भी यदि लोग वैक्सीनेशन नहीं कराते हैं तो उनको अस्पतालों में प्रवेश ना दिया जाए।

मेंदाता हॉस्पिटल की मेडिकल शॉप बंद
मेदांता हॉस्पिटल में मरीजों से लिए जा रहे हैं अतिरिक्त शुल्क की शिकायत पर जांच जल्द संपन्न कराने के आदेश दिए तथा उक्त अवधि तक अस्पताल के मेडिकल शॉप को बंद करने के भी आदेश दिए। अस्पताल के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अस्पताल परिसर में फायर सेफ्टी के एस.ओ.पी. का पूर्ण ध्यान रखें। इसी तरह अस्पताल में स्टेट ऑफ आर्ट एमसीबी का प्रयोग किया जाए एवं लाइट में किसी तरह का शार्ट सर्किट ना हो इसके लिए भी नियमित जांच कराई जाए।

कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
बैंक प्रतिनिध 1 दिसंबर के बाद बैंक में किसी भी ग्राहक को कोविड-19 के सेकंड डोज सर्टिफिकेट के बिना प्रवेश नहीं देंगे। जो व्यक्ति वैक्सीन के दोनों डोज लगा चुके हैं, उनको बेहतर सुविधाएं प्रदान करते हुए ग्रीन चैनल बनाकर प्राथमिकता दी जाए।

रहवासी समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति, जो 30 नवंबर से पहले वैक्सीनेशन करा लेंगे उनको सोसायटी मेंटेनेंस में विभिन्न प्रकार की छूट देगी।
निजी कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारी वैक्सीनेशन का दूसरा डोस लगाने के लिए आधे दिन की छुट्टी लेते हैं, उनका वेतन नहीं काटा जाएगा।

उचित मूल्य दुकानों के संचालक दुकानों पर राशन लेने आने वाले व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात ही उन्हें राशन दिया जाए। स्वयं तथा दुकान पर कार्य कर रहे कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों का भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। फूड कंट्रोलर फील्ड विजिट करके उक्त निर्देशों के अनुपालन की मॉनिटरिंग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code