Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

कैसे करें महिलाओं को जल्दी उत्तेजित !

784

पुरुषों की अपेक्षा महिला संबंध बनाने के लिए तैयार होने में काफी समय लेती हैं। लेकिन यदि आप थोड़े रचनात्मक हैं तो आप हरबार नए रास्ते निकाल ही लेते हैं। हम महिलाओं के उन अंगों का उल्लेख कर रहे जिनका स्पर्श ज्यादातर महिलाओं को उत्तेजित करता है।

जांघों का अंदरूनी हिस्सा
महिलाओं की जांघों का अंदरूनी हिस्सा बहुत ही संवेदनशील होता है। अदंरुनी जांघों पर पुरुष का स्पर्श महिलाओं को जल्दी उत्तेजित करने का बहुत ही कारगर रास्ता है।

घुटने के पीछे
घुटनों के पीछे का हिस्सा भी शरीर के सबसे संवेदनशील हिस्सों में से एक होता है, घुटनों के पीछे के हिस्से को हलके हांथों से खरोंचने पर महिलाएं तेजी से उत्तेजित हो जाती हैं।

गर्दन के पीछे का भाग
महिलाओं के शरीर का यह हिस्सा अत्यधिक संवेदनशील होता है, शरीर के हिस्से हल्की सांस छोड़ने भर से महिलाओं के पूरे शरीर में उत्तेजना का संचार हो जाता है। अगर इसी अंग पर आप जीभ और दांतों का सही इस्तेमाल करें तो आपको वो सब मिल सकता जो आप अपने साथी से चाहते है।

होंठ
होंठ आपकी इच्छाओं की मंजिल का पहला पड़ाव होते हैं, महिलाओं को उत्तेजित करने के लिए होंठों पर चुम्बन भी बहुत सटीक माध्यम है। अगर आप इसका सही इस्तेमाल करते है तो फिर सब आपका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code