साईं का साथ
जब कोई तूफ़ान हमें दिल से हिला जाता है
तब साईं बाबा का साथ ही हमें बचा पाता है…
उस तूफ़ान से घबराकर हारने लगते है जब हम
तो साईं का विश्वास ही हमें हौसला दे जाता है…
सच तो ये है की जितना हम पल पल में टूटने लगते है
उतना ही साईं का साथ है
में मजबूत बना जाता है…
थोडा-थोडा समय निकाला करो.
साईं नाम रस पिया करो.
ओ घुट-घुट कर मरने वालों अब तो मस्त जिन्दगी जिया करो…
Author: Govind Gupta (गोविंद गुप्ता)