Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

दीपावली है दीपों का त्यौहार

260

दीपावली, दीपों का त्यौहार ,
लाता खुशियाँ ढेर अपार ,
आता साल में एक ही बार ,
लगता है ये सबको प्यारा,
रोशनी से भरता गगन को ,
बच्चे लड़ी, पटाखे और फूलझड़ी जलाते हुए,
मिठाई, मेबे ,खील बताशे और खाते हुए,
तरह-तरह के व्यंजन बनाती मम्मी,
बच्चे पुरे उत्साह से भरपूर ,
दीवाली धूमधाम से मनाते हुए ,
दुश्मन भी हाथ मिलाते हुए ,
दोस्त गले मिलते हुए ,
नए-नए कपडे पहने बच्चे ,
लक्ष्मी-गणेश पूजा करती मम्मी,
गिफ्ट बाटते आस-पडोसी ,
दीपावली खुशियों का त्यौहार ,
यही तो है मेरा सबसे प्रिय त्यौहार !

Author: ज्योति चौहान

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code