उज्जैन (IDS) मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रमुख ज्योतिर्लिगों में से एक महाकालेश्वर के दरबार में गुरुवार तड़के दिवाली मनाई गई। महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया और जम कर आतिशबाजी हुई।
मंदिर के पुजारी आशीष ने बताया कि दीप और रौशनी का त्योहार दिवाली सबसे पहले महाकाल के दरबार में मनाया जाता है, उसके बाद यहां दिवाली मनाने की शुरुआत होती है।
गुरुवार को महाकाल का पंचामृत स्नान और भस्मारती करने के बाद विशेष श्रृंगार किया गया और दीप प्रज्जवलित किए जाने के साथ ही फुलझड़ियां और पटाखे जलाकर दिवाली मनाई गई।
महाकाल के दरबार में दिवाली के मौके पर आयोजित विशेष समारोह में मौजूद श्रद्घालुओं ने राष्ट्र और प्रदेश की समृद्घि की कामना की। दिवाली के मौके पर मंदिर की भी विशेष साज-सज्जा की गई।