स्वाईन फ्लू के प्रति जागरूक करने हेतु आयुर्वेदिक शिविर
शिवपुरी (IDS-PRO) स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक तथा बचाव के लिए 18 फरवरी को निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर आयोजित किया जाएगा। केम्प का प्रबंधन सोसायटी मैनेजर श्री लक्ष्मीशंकर शुक्ला करेंगे।
आदर्श के्रडिट केम्प सोसायटी द्वारा हाजी सन्नू मार्केट के सामने कमलटावर स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काड़े का सेवन कराया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि शिविर में आर.एम.ओ. जिला आयुर्वेद चिकित्सा डाॅ.एस.वी.सोनी, पंचकर्म विशेषज्ञ डाॅ. अनिल वर्मा, चिकित्सकगण डाॅ.अनिल अग्रवाल, डाॅ.आर.के.पचैरी, डाॅ.रजनी चतुर्वेदी, डाॅ.गोपाल दण्डातिया परीक्षण हेतु उपस्थित रहकर औषधि सेवन हेतु काड़ा पिलाएंगे।
उन्होंने बताया कि दवा वितरण प्रातः 11 बजे से किया जाएगा आमजन से आग्रह है कि दवा पीने के लिए उपस्थित हो। यह काड़ा स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए पिलाया जाएगा गर्भवती महिला, एक वर्ष से कम आयु के बच्चे, एसीडिटी के मरीजों को दवा नहीं दी जाएगी।