सेक्टर आफिसरों का प्रशिक्षण 13 नवम्बर को – श्री दुबे
शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने निर्वाचन कार्य की समीक्षा करते हुए सेक्टर आफिसरों को निर्देश दिए है आपको प्रदाय किए गए सेक्टरों के तहत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों का प्रथम भ्रमण कर पाई जाने वाली कमियों को अपने निरीक्षण प्रतिवेदन में प्रस्तुत करें। जिससे समय-सीमा में इन कमियों को दूर किया जा सकें। जिला कलेक्टर श्री दुबे ने उक्त आशय के निर्देश आज निर्वाचन कार्य संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त अधिकारियों के सौंपे गए कार्याें की समीक्षा बैठक में दिए।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, संयुक्त कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल.प्रजापति सहित निर्वाचन कार्य में लगे जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर श्री दुबे ने नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु सौंपे गए कार्याें की अधिकारियों वार समीक्षा करते हुए सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें आवंटित सेक्टर के तहत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों का प्रथम भ्रमण कर पाई जाने वाली कमियों से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी सह सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रथम प्रशिक्षण 13 नवम्बर को 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। जिसमें वे आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने निर्वाचन कार्या से जुड़े जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को ड्यूटी निर्वाचन कार्य हेतु लगाई गई है। अतः उनको आदेश तामिल कराना भी सुनिश्चित करें।
श्री दुबे ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ई.व्ही.एम के संचालन एवं उसके आॅपरेट कर प्रशिक्षण के दौरान जानकारी प्राप्त कर लें। जिससे मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उसका तत्काल निराकरण कर सकें।
उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक लाने एवं ले जाने हेतु वाहनों का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए अभी से बस आॅपरेटरों की बैठकें आयोजित कर वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निकाय वार आय-व्यय लेखा टीम, मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, पेडन्यूज, मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, मतदान केन्द्र पर केन्द्र एवं वार्ड का नाम लिखे जाने, निर्वाचन कार्य में लगे मतदान कर्मियों को मानदेय की राशि ई-पैमेंट से करने आदि की समीक्षा की।