सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर ‘रन फाॅर यूनिटी’ को जिला कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
शिवपुरी (IDS-PRO) सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर ‘रन फाॅर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। तथा शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली।
जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रातः 8 बजे पोलोग्राउण्ड शिवपुरी में उपस्थित जनसमुदाय को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई तथा रन फाॅर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. महेन्द्र सिंह सिरकवार, अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी श्री डी.के.जैन सहित अधिकारी एवं कर्मचारी, शहर के विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
‘रन फाॅर यूनिटी’ प्रातः 8 बजे पोलोग्राउण्ड नगर पालिका गेट नंबर-1 से शुरू होकर, अस्पताल चैराहा, आर्य समाज रोड़, न्यू ब्लाॅक, हंस बिल्डिंग, ए.बी.रोड, माधवचैक, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड़, आई.बी. महल गेट के सामने पोलोग्राउण्ड पर समाप्त हुई।