समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन 25 मार्च से
शिवपुरी (IDS-PRO) शासन द्वारा घोषित सर्मथन मूल्य पर जिले में 25 मार्च से 25 मई 2015 तक उपार्जन का कार्य किया जाएगा। इसके लिए जिले में 63 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है।
जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु बनाए गए केन्द्रों पर बेनर लगाकर किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.के.जैन ने बताया कि वर्ष 2015 में समर्थन मूल्य पर जिले में एक लाख 80 हजार मैट्रिक टन गेहूं क्रय करने का लक्ष्य रखा गया है। 25 मार्च से 25 मई तक 63 उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं का समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। खरीदी का कार्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में गत वर्ष 50 हजार 250 पुराने किसान पंजीकृत थे। इन किसानों द्वारा बोई गई फसल का रकबा, मोबाईल नम्बर तथा बैंक एकाउन्ट की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर जिले में गत वर्ष एक लाख 52 हजार मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया था।