शस्त्र लायसेंसधारी 30 नवम्बर तक थानो में शस्त्र जमा कराए
शिवपुरी : त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2016(उत्तरार्द्ध) को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने जिले की सरपंच एवं पंच पद के निर्वाचन के लिए चयनित ग्राम पंचायतों में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 लागू की है एवं आयुध अधिनियम 1959 के अंतर्गत संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्रों की समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तियां 15 दिसम्बर 2016 तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। समस्त लायसेंसधारी अपने शस्त्र संबंधित थाने में 30 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से जमा कराए। आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं आयुध अधिनियम 1959 के तहत दण्डनीय कार्यवाही की जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान 10 दिसम्बर को प्रातः 07 बजे से अपराह्न 03 बजे तक सम्पन्न कराया जाएगा। उक्त प्रतिबंधात्मक आदेश प्रशासनिक अधिकारियों, माननीय न्यायाधिपतिगण, न्यायाधीशगण, अर्द्धशासकीय/अशासकीय सुरक्षाकर्मी एवं चुनाव व्यवस्था आदि में कर्तव्य पालन के समय लगाने गए जोनल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुरक्षा बलों, अर्द्धसुरक्षा बलो, विशिष्ठ व्यक्तियों, अधिकारियों, उम्मीदवारों की सुरक्षा हेतु लगाए गए पुलिस कर्मियों, अन्य शासकीय बलों, किसी धार्मिक कानून एवं परम्परा के अंतर्गत अस्त्र-शस्त्र धारित किए जाने वाले व्यक्तियों पर प्रभावशील नहीं होगा।
पंच एवं सरपंच पद हेतु चयनित ग्राम पंचायतें
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2016(उत्तरार्द्ध) हेतु चयनित ग्राम पंचायतों में विकासखण्ड शिवपुरी की कपराना, दादोल, कोडावदा, रातोर, विकासखण्ड करैरा में सलैयाकरैरा, नरवर में सावाली, वेरखेडा, विकासखण्ड पोहरी में मालवर्वे, केमई, पिछोर में ऊमरीखुर्द, मल्हावनी, तिधारी, रूपेपुर, विकासखण्ड बदरवास में सुमेला तिलातिली बिजरोनी में सरपंच पद की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। पंच पद के लिए विकासखण्ड शिवपुरी की ग्राम पंचायत खांदी, इमलिया, भानगढ़, बम्हारी, महेशपुर, सेवडा, धौलागढ़, टेहटा हिम्मतगढ़, करई केरऊ, बारा, सूढ़, सिकरावदा, कपराना, जामखो, खोरघार, बिलूपुरा, खजूरी, रातीकिरार, गुगरीपुरा, चिटोरा, सतनवाड़ाखुर्द, कांकर, ठेह, धुवानी, खुटेला, गंगोरा, करई, कोटा, हातौद, सिंहनिवास, दर्रोनी, कोडावदा, भावखेड़ी, टोंका, ईटमा, पिपरसमां, सुहारा, कुशयारा, सतेरिया, बांसखेड़ी, मझेरा, बूढ़ीबरोद, विकासखण्ड कोलारस में अटामानपुर, खोंकर, मोहरा, चंदेनी, विकासखण्ड करैरा में उकायला, पारागढ, उडवाय, दिदावली, नारई, दुमघना, आंडर, बनगवां, दुमदुमा, लंगुरी, बगेधरी अब्बल, बहादुरपुर, टोडाकरैरा, निचरोली, कालीपहाड़ी, दबराकरैरा, कुर्रोल, डामरोनखुर्द, सहरया, अलगी, दावरदेही, आबास, विकासखण्ड नरवर की भीमपुर, पनानेर, ढिगवास सिमिरिया, ठाटी, जेतपुर, नरौआ, इंटरगढ़, बहगवा, कालीपहाड़ी, कैखोदा, बिची, हतेडा, भैंसा, पपरोडू, राजपुर, खड़ीचा, नैनागिर, फतेहपुर, बेरखेडा, रमगढ़ा, चिरली, टोरियाकलां, ढकरई, टोरियाखुर्द, सड़, रोनीजा, अंदोरा, तालभेंट, विकासखण्ड पोहरी की घटाई, देवरीकलां, विकासखण्ड बदरवास की बारई, बूढ़ाडोंगर तथा विकासखण्ड पिछोर की बकसनपुर, आसपुर, ककरौआ, ढूनी, बूढ़ीकरैरा, पायगा, मुहार, भमरहार शामिल है।