रैली, जलूस, आमसभा की अनुमतियां एकल खिड़की से
शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014 हेतु राजनैतिक दलों को नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों को रैली, जलूस, आमसभा, माईक, लाउडस्पीकर, वाहनों आदि समस्त प्रकार की अनुमतियां एकल खिड़की द्वारा (सिंगल विण्डों) द्वारा जारी की जाएगी। एकल खिड़की द्वारा अनुमतियां जारी करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी श्री डी.के.जैन, डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी श्री आर.के.पाण्डे को नियुक्त किया गया है तथा नगरीय क्षेत्र कोलारस, बदरवास, करैरा, पिछोर, खनियांधाना, बैराड़ के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों को सभी प्रकार की अनुमतियां संबंधित रिटर्निंग आॅफीसर को अधिकृत किया गया है।