रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर का प्रशिक्षण
शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) श्री राजीव दुबे द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग आफिसर एवं उनके सहयोगी सहायक रिटर्निंग आफिसरों को दायित्व सौपने संबंधी आदेश जारी किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे द्वारा जारी आदेश के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत निर्वाचन व्यवस्था हेतु विकासखण्ड शिवपुरी के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्री एल.के.मिश्रा अपर तहसीलदार शिवपुरी (9977829414) को बनाया गया है। विकासखण्ड पोहरी के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्री ओ.पी.राजपूत तहसीलदार पोहरी (9826653787), विकासखण्ड कोलारस में लिए रिटर्निंग अधिकारी श्री नवनीत शर्मा तहसीलदार कोलारस (7509228600), विकासखण्ड बदरवास के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्री अरविंद वाजपेयी तहसीलदार बदरवास (9977172029), विकासखण्ड करैरा के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्री यू.सी.मेहरा तहसीलदार करैरा (9893693126), विकासखण्ड नरवर के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्री सतीश चंद्र वर्मा तहसीलदार नरवर (9425408176), विकासखण्ड पिछोर के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्री बी.पी.श्रीवास्तव तहसीलदार पिछोर(9425164591) तथा विकासखण्ड खनियांधाना के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्री जे.पी.गुप्ता तहसीलदार खनियांधाना (9425488045) को बनाया गया है एवं इनके सहयोग के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी का स्टाफ तथा जनपद पंचायत का कार्यालयीन स्टाफ को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद पंचायतों के वार्डों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा किया जाएगा। रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसरों का प्रशिक्षण 19 दिसम्बर 2014 को प्रातः 11.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा। संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर अपने एआरओ को ग्राम पंचायतों के समूह आवंटित कर प्रस्ताव अनुमोदन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी को दो दिवस में प्रस्तुत करेंगे।