“राष्ट्रीय एकता दिवस” पर शासकीयकर्मियों ने ली शपथ
शिवपुरी (IDS-PRO) सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2014 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया, 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस मौके पर अपर कलेक्टर जेड.यू.शेख, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, उपजिलाधीश श्री मुकेश शर्मा सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।